राजभवन के पास हुई कैश वैन लूट और गार्ड की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को मिली कामयाबी अपराधी गिरफ़्तार
लख़नऊ।लखनऊ में राजभवन के पास हुई कैश वैन लूट और गार्ड की हत्या के मामले में आखिरकार लखनऊ पुलिस को कामयाबी मिली।पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो आरोपी विनीत का बहनोई बताया जा रहा है इस पर आरोप है घटना की जानकारी होने का और आरोपी के भागने में सहयोग देने का आरोप है।पुलिस ने आरोपी से तमंचा,बाइक,मैगजीन,दो फर्जी बाइक की नम्बर प्लेट।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में राजभवन के पास हुई कैश वैन से लूट और गार्ड की हत्या के मामले में जाच कर रही लखनऊ पुलिस की 8 टीमो को आखिर कर सफलता मिल ही गई।शहर में हुई इस हाई प्रोफाइल वारदात के मुख्य आरोपी विनित को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटनाव का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस ने आरोपी विनीत के भागने में सहयोग देने के लिए उसके साथ कवीन्द्र पांडेय को भी गिरफ्तार किया जो कि आरोपी का बहनोई बताया जा है पुलिस ने एक दिन पहले आरोपी के कृष्णानगर स्थित किराए के घर से बाइक,बैग,आरोपी के कपड़े,जूते, पहचान पत्र बरामद किए थे हालांकि उस वक्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आ सका था पुलिस का दावा है विनीत की गिरफ्तारी रायबरेली के लालगंज इलाके से की गई।
पुलिस के मुताबिक शहर भर में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज से बहुत मदद मिली,सोशल मीडिया के सहयोग रहा,मीडिया का सहयोग मिला ,आखिरकार पुलिस को पता चला किस मोहल्ले में है घर और रेड हुई घर से जूता, रुमाल,रिंच आईकार्ड मिला,आई विटनेस से पहचान किया,रिकवरी के बाद इसकी तलाश शुरू हुई,पता चला मानक नगर गया जिसके बाद रायबरेली जाने की जानाकरी हुई जिसके बाद थाना लालगंज के सहयोग, रायबरेली की स्वाट टीम,सीओ अलीगंज तमाम पुलिस टीम के सहयोग से आरोपी की गिरफ्तारी हुई ।
पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का तमाचा,लुटा गया 4 लाख 73 हजार 9 सौ रुपया बरामद किया ।पुलिस का कहना है ये किसी अन्य को लूटने आया था,बारिश के दौरान कैश वैन के ड्राइवर से बात हुई,उसने वैन में कैश होने की बात कही और गाड़ी में बिठाने से मना किया ।जिसके बाद लुटेरे ने घटना को अंजाम दिया गया।और फायरिंग कर फरार हुआ।
वही इस मामले में पकड़े गए आरोपी ने बताया वो किसी और को लूटने के इरादे से आया था उसी दौरान बारिश की वजह से वो एक्ससिस बैंक से दूर कैश वैन के पास जा खड़ा हुआ इसी दौरान उसे कैश वैन में रुपये होने की जानकारी मिली और उसने घटना को अंजाम दिया आरोपी लुटेरे की माने तो गार्ड कप डराकर बैग छीनने का मकसद था गार्ड के लुटेरे पर फायरिंग करने के बाद उसने गार्ड पर गोली चलाई और बैग छीनकर भागा।
आरोपी का कहना है वो हेलमेट लगाकर वारदात करने आया था उसकी बाइक पर टंगा हुआ हेलमेट उसी दौरान चोरी हो गया जिसके बाद बिना हेलमेट वारदात को अंजाम देकर भागा था।
फिलहाल पुलिस ने इस खुलासे से बड़ी राहत की सास ली है पुलिस ने इस खुलासे के लिए मीडिया और सोशल मीडिया के सहयोग मिलने पर आभार जताया है।वही पुलिस अभी इस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही ताकि साफ हो सके कि विनीत ने रायबरेली में हत्या की वारदात के अलावा भी क्या ओर भी घटनाओ को अंजाम तो नही दिया।
रिपोर्ट दीपक कुमार