Latest Newsउत्तर प्रदेश

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर विभिन्न जगह हुआ भंडारे का आयोजन

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर विभिन्न जगह हुआ भंडारे का आयोजन।

प्रसाद वितरित करते रौजागांव चीनी मिल के अधिकारीगण।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

रुदौली-अयोध्या। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर पंजाब नेशनल बैंक रौजागांव द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा शुभारंभ के पूर्व रौजागांव शुगर मिल के पुरोहित संदीप तिवारी द्वारा धार्मिक रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के साथ बजरंगबली की पूजा-अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में पीएनबी रौजागांव की शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रियंका अवस्थी, प्रजय तिवारी, अमित मौर्य, रवि पान्डेय, रौजागांव चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, नीरज कुमार राजपूत, अंकुश भंडारी, आरएस विश्वकर्मा, अजय पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, बलराम मिश्रा, कुलदीप अवस्थी, अभिषेक पाण्डेय, राम विमल आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में नवाब बाज़ार चौराहे के निकट शिव मंदिर पर विपिन कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर सुबह सुंदरकांड का आयोजन हुआ उसके पश्चात् भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, किला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, अजय अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, आलोक चौरासिया, संदीप नवीन शुक्ला, हर्ष कसौंधन, विश्वनाथ तिवारी एडवोकेट, आयुष गुप्ता, सचिन कसौंधन, आशीष वैश्य व मनीष चौरासिया आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्रसिद्ध हनुमान क़िला मंदिर पर मोहनी परिवार द्वारा छोला चावल व बूंदी का प्रसाद दोपहर बाद से श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। भंडारे में अमरीश चंद्र आर्य, प्रकाश चंद्र आर्य, मणिकांत आर्य, प्रभात चंद्र आर्य आदि लोगों का प्रमुख सहयोग रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारों में पवन पुत्र की स्तुति के अलावा भक्ति गीतों की धूम रही। प्रसाद के रूप में छोला चावल ,दाल चावल, बूंदी, शर्बत व पूड़ी सब्जी बांटा गया। अमानीगंज रोड मोहल्ला मख़्दूमज़ादा मार्ग पर चंद्र प्रकाश गुप्ता उर्फ़ लल्लू व उनके परिवार द्वारा बड़े मंगल पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया। भण्डारे में मुख्य रूप से रवि गुप्ता, अक्षत व देवांश गुप्ता व यतीश पाण्डेय, आदि का योगदान रहा। यहां प्रसाद के रूप में राहगीरों को सब्जी पूड़ी व बूंदी आदि वितरित किया गया। जहां दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रुदौली द्वारा मोहल्ला घोसियाना में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल व नगर महामंत्री बृजेश वैश्य, एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जिला संयोजक़ ऋषभ गुप्ता, राजकमल यज्ञसैनी, लालजी अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, नसीर अहमद, शोभित रस्तोगी, शिवम गुप्ता बंटू, ज्वाला चौरसिया व अनिकेत अग्रवाल आदि की सक्रिय भागीदारी रही। भंडारे में रूदौली की गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button