उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रुदौली पुलिस को मिली सफलता,फरार अपराधी को दिल्ली से दबोचा
रूदौली पुलिस ने फ़रार अपराधी को दिल्ली से गिरफ़्तार किया जिसका क्राइम नम्बर 247/18 U/S
420/467/468/471
आई. पी. सी. से सम्बंधित फरार अपराधी अरशद अली पुत्र सय्यद अली निवासी क़स्बा इचौली थाना टिकैत नगर – बाराबंकी को उसके हाल पता जी. 8/83 रतिया मार्ग संगम विहार नई दिल्ली से रुदौली किला चौकी प्रभारी अपने हमराही का0 शरद कुमार के संग दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया नई दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड लेकर सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत कर ज़िला कारागार अयोध्या में दाखिल कराया।