रु ब रु के मंच पर लखनऊ में देश भर से जुटे हिन्दी व उर्दू के लेखक कवि व शायर
इरशाद राही की मेहनत लायी रंग हिन्दी व उर्दू साहित्य का सफल सम्मेलन हुआ सम्पन्न
लखनऊ ।रूबरू हिन्दी उर्दू हिन्दी उर्दू साहित्य मंच द्वारा आयोजित हिनदी उर्दू साहित्य सम्मेलन का आयोजन स्थानीय राष्ट्रीय नेहरू युवा केन्द्र हुसैनाबाद लखनऊ में सम्पन्न हुआ जिसका प्रातः 10 बजे पूर्व मंत्री उ0 प्र0 सरकार अब्दुल मन्नान ने किया विशेष अतिथि थे।
राजकुमार शुक्ला पी0पी0एस0 इस सत्र में काव्य प्रतियोगिता एवं बेदबाजी मुकाबला रखा गया जिसमें करामत डिग्री कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, इस्लामिया डिग्री कालेज, मुमताज डिग्री कालेज, डी.ए.वी., नारी डिग्री कालेज, इरम डिग्री कालेज, की टीमों ने भाग लिया दूसरे सत्र में कहानी पाठ का आयोजन हुआ जिसमें उर्दू की मशहूर कहानीकार डा0 दुर्फिशा चाँदनी ने अपनी कहानी पढ़ी ।
तथा हिन्दी के वरिष्ठ कहानीकार इरशाद राही अपने कहानी कल्लू नेता पढ़ी दोनो कहानियों केा श्रोताओं ने खूब सराहा है कहानी कार व कवि इरशाद राही का मंच इन्टरव्यू भी हुआ। रूबरू ने हिन्दी और उर्दू के 20 रचनाकारों को सम्मनित किया
जिनके नाम है डा0 शोभा त्रिपाठी, इरशाद अहमद (गाजीपुर) रूबीना लखनवी, अन्जुम कृष्ण (दिल्ली), पूर्णिमा सहारन (मेरठ), अरमान मसूद (लखनऊ), अंकिता आनन्द रूही (हैदराबाद), राजेश मेहरोत्रा (लखनऊ), मीना सईद (लखनऊ), रेनू वर्मा (जोधपुर-राजस्थान), सायरा ईसार, विद्या सागर उपाध्याय (लखनऊ) साधना निगम (बनारस), अमित हर्ष, जे.पी. सिंह, हुसैन जाफरी (लखनऊ), निशा परवीन (बैंगलौर), कौर सुरेन्द्र (पंजाब) इसके साथ ही उर्दू और हिन्दी के जिन शायरो व कवियों ने हिस्सा लिया सीमा राय द्विवेदी, हसन काज़मी, संजय मिश्रा शौक, महेश चन्द्र द्विवेदी, हरि ओम शर्मा, सरला शर्मा, इरशाद राही ने अपनी रचनाओ से श्रोताओं का मन जीत लिया।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 20 टीचर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिन्दी और उर्दू के विस्तार व विकास हेतु उर्दू भाषा में 75 प्रतिशत नम्बर लाने वाले लगभग 80 छात्र एंव छात्रओं को मेडिल पहना कर सम्मानित किया गया। कुछ छात्र को अब्दुल वहीद जी ने मेडिल पहना कर सम्मानित किया।
जिन स्कूलों के बच्चें आए तालीम गाह निस्वाँ स्कूल, सिटी स्टेशन, सुन्नी इण्टर कालेज, नक्खास, यूनिटी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद, महात्मा गांधी स्कूल, ठाकुरगंज, लखनऊ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश चन्द्र द्विवेदी पूर्व पुलिस महा निदेशक विशेष अतिथि हरि ओम शर्मा तथा अध्यक्षता की रूबरू के संस्थापक/अध्यक्ष इरशाद राही ने संचालन किया। रूही रहमान, पूजा नील, दूरदर्शन संचालिका व अजहर हुसैन ने श्रोताआंे का मन जीत लिया। कार्यक्रम का समाप्न राष्ट्रगान पर हुआ।