रूदौली पुलिस को मिली सफलता- भेलसर व बनगांवा में हुई लूट का हुआ खुलासा
रिपोर्ट – अलीम काशिश
चौकी इंचार्ज विनोद सिंह, एस आई अशोक कुमार पाठक, व आरक्षी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली
ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्टेट बैंक भेलसर से पैसा निकाल कर भेलसर निवासी एक बुजुर्ग से 49000/- लूट लिए गए थे उसके एक माह बाद टिकैत नगर निवासिनी एक महिला जो एस बी आई भेलसर से ही अपनी बेटी की शादी के लिए 90000/- रुपया निकाल कर अपने संबंधी के साथ टिकेट नगर जा रही थी तभी पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छीनकर महिला को धक्का देकर गिरा दिया ।
जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी आज गुप्त सूचना पर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह ने अपने दल बल के साथ अपराधी को बनगांव पुलिया के पास से दबोच लिया जिसका एक साथी मुमताज़ पुत्र नसीम निवासी अलीपुर खजुरी इनायतनगर फरार हो गया। जबकि दूसरा शातिर अपराधी सुरेश पासी पुत्र राम सुफल निवासी खंडासा
को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 18500 रुपए बरामद हुए सुरेश पासी पहले भी विभिन्न धाराओं में जेल जा चुका है।
अपराधी को धारा 392 व 411 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।