रूदौली। आज दिन रविवार को थाना कोतवाली रुदौली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैज़ाबाद व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फैज़ाबाद द्वारा चलाये गए गिरफ्तारी वारन्टी/वांछित अभियान में कुल 07 नफ़र वारन्टी गिरफ्तार किए गए है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी कोतवाल रदौली विश्वनाथ यादव ने दी है।