उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रूदौली बार का मामला-आपस में सुलह समझौता कराने में सफल हुए अधिकारी
राशन कार्ड फीडिंग को लेकर पनपा था विवाद
रिपोर्ट- अलीम कशिश
रुदौली। बीते दिनो रुदौली बार एसोसिएशन संघ के महामंत्री रमेश चंद्र शुक्ल से पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में हुई हाथा पाई साथी को बचाने पहुंचे वकीलों से भी हुई मारपीट, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने संभाला था मोर्चा। अभिलेखों से छेड़छाड़, मारपीट व छिनैती का का आरोप लगा था। सुलह-समझौते की कोशिश में जुटे सीओ व कोतवाल को अंततः आपस में सुलह समझौता कराने में सफल हुए अधिकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र सेन मिश्र एडवोकेट, रमेश चन्द्र शुक्ल महामंत्री, सन्तराम रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा सदस्य व द्वितीय पक्ष – सुमित कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, लालमणि प्रसाद पूर्ति निरीक्षक, रामजन्म यादव कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच सुलह हो गई दोनो पक्षों ने सुलह नामे में कहा के अब कोई भी अधिवक्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर से न मिल कर सीधे अधिकारी से बात करेगा।