लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन में अबीर डालने मे विवाद, हुआ मारपीट में लगभग कई लोग घायल
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो माधव प्रसाद सिकंदरपुर बस्ती
परशुरामपुर थाना के अन्तर्गत ग्राम अचरवल के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं पर जबरन अबीर गुलाल लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में लगभग चार लोग घायल हो गए।…
बस्ती: परशुरामपुर थाना के अन्तर्गत अचरवल गांव के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं पर जबरन अबीर गुलाल लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट। घटना में लगभग चार लोग घायल हो गए।
शनिवार की शाम करीब पांच बजे गोरया गांव में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिऐ शनिवार 10/11/2018 को लोग निकल रहे थे। अचरवल गांव के पास पहुंचे ही थे कि मूर्ति विसर्जन के लिये जा रहे कुछ अराजक तत्वों ने विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाओं व बच्चों को जबरन रंग अबीर गुलाल लगाने की कोशिश की। महिलाओं ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना में कलावती पत्नी सोहरत, करीना पुत्री सोहरत, धनवती पत्नी दूबे चौहान, रीता पत्नी मन्नू व धर्मेंद्र पुत्र छेदी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का इलाज निजी चिकित्सक से कराया। घटना में शामिल अराजक तत्वों के बारे में पुलिस जांच प्रताल कर रही है।