विश्व शौचालय दिवस के दिन जनपद को ‘‘खुले में शौच से मुक्त’’ (ओ0डी0एफ0) घोषित किया गया
फैजाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिलाधिकारी, डॉ0 अनिल कुमार व आयुक्त, मनोज मिश्र की उपस्थिति में जनपद फैजाबाद को बेसलाईन डाटा 2012 के आधार पर ‘‘खुले में शौच से मुक्त’’ (ओ0डी0एफ0) घोषित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त मनोज मिश्र ने कहा कि यह अत्याधिक हर्ष का विषय है कि विश्व शौचालय दिवस के दिन जनपद को ‘‘खुले में शौच से मुक्त’’ (ओ0डी0एफ0) घोषित किया गया, परन्तु किसी कार्य को पूरा करने में पूर्ण सफलता तभी मिलती है जब हम उस कामयाबी को समझदारी से बनाये रखें।
मैं इस अवसर पर जिलाधिकारी व उनकी पूरी टीम, गणमान्य ग्राम प्रधानों एवं समस्त जनप्रतिनिधियों, सचिवों, स्वच्छाग्रहियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार प्रकट करता हूँ। मैंने देखा है कि ग्राम पंचायतों में 90 प्रतिशत विवाद सिर्फ गाँव वाले करते है। मैं चाहता हूँ कि सभी ग्राम प्रधान स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण बनायें जिन सड़कों पर जल भराव है उनके लिए ऐसी व्यवस्था की जाय कि सड़कों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसी क्रम में जिलाधिकारी, डॉ0 अनिल कुमार ने हा कि उन ग्राम प्रधानों को बधाई देता हूँ जिनके यहां निरीक्षण करने पर मुझे कोई कमी नहीं मिली। उनके यहां पूर्ण रूप से शौचालय के साथ-साथ ग्रामों में साफ-सफाई भी थी।
उक्त कार्यक्रम में सुर सागर संस्थान लखनऊ की शिप्रा चन्द्रा ने उनके साथी के साथ मंच शौचालय बनवाने को लेकर पति-पत्नी के बीच होने वाली नोंक-झोंक की सजीव प्रस्तुति की, जिस पर सभागार में उपस्थित जनमानस ने खूब ठहाके लगाये एवं सर्वागींण विकास सेवा एकेडमी जौनपुर के ब्रृजेष पाण्डेय व शिप्रा चन्द्रा ने भक्ति, देश भक्ति व लोक गीत की प्रस्तुति दी। श्री विजय यादव व उनकी टीम द्वारा फरूवाही द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति की गयी।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्राम प्रधानों ने अपने सकारात्मक अनुभवों को लोगों से साझा किया जिनमें श्री अशोक कुमार, डॉ0 राम प्रताप, मालवेन्द्र, दुर्गेश सोनी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन शोभा गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक, अश्वनी कुमार मिश्र ने किया।
इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लेखाकार, अवधेश कुमार जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकरी, सत्य प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक, दीपक कुमार सेन, राकेश कुमार सिंह, अविरल पाठक, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, राहुल, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड प्रेरक कपिल सिंह, प्रशान्त कुमार, समस्त प्रधानगण, समस्त सचिव, ग्राम पंचायत, मास्टर ट्रेनर, शैलेन्द्र सिंह, समशेर खां, महेन्द्र यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अजय वाल्मीकि एवं समस्त स्वच्छाग्रही उपस्थित रहें।