व्यापारी को उधमी बनाने के लिए बाजारों में लगाए जाएंगे कैंप- संदीप बंसल
व्यापारी को उधमी बनाने के लिए बाजारों में लगाए जाएंगे कैंप- संदीप बंसल
लखनऊ -भारत सरकार की एमएसएमई सेक्टर में योजनाओं को आगे बढ़ाने विभिन्न बैंकों के माध्यम से उनको सुविधा अनुसार ऋण उपलब्ध कराने तथा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा देशभर में इस योजना की जानकारी देने के लिए चलाई गई विशेष बस जो आज राजधानी लखनऊ पहुंची को झंडी दिखाते एवं स्वागत करते हुए कार्यशाला का आयोजन चार्टर्ड अकाउंटेंट भवन गोमती नगर में किया गया इस कार्यशाला में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, नगर प्रभारी अश्वन वर्मा संजय सोनकर, अनुज गौतम, पतंजलि यादव,ललित सक्सेना ओमीक सोनिक सहित दर्जनों व्यापारियों ने हिस्सा लिया इसमें एमएसएमई कानपुर से सहायक आयुक्त अविनाश मिश्रा, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के मनोज कुमार आर एल बाजपेई, आशीष बाजपेई, सिडबी के दीपांशु जयसवाल, स्टेट बैंक के अनिल शर्मा सहित सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहे संदीप बंसल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इन सभी योजनाओं की जानकारी देने और व्यापारी को उद्यमी बनाने के लिए बाजारों में कैंप लगाने का काम करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी एमएसएमई क्षेत्र में पंजीकृत हो सके और इन योजनाओं के माध्यम से अपने उद्योग और व्यापार को बढ़ा सकें जिसकी शुरुआत आज ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम द्वारा एमएसएमई का तत्काल पंजीकरण ले करके की गई उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र एक पूरी योजना तैयार करके संगठन इस पर कार्रवाई प्रारंभ कर देगा।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
प्रदेश मीडिया प्रभारी