शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ।शिया कॉलेज बजाजा लखनऊ में दिन में 3:00 बजे हजरत इमाम हुसैन की सीरत विलादत के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम को कामयाब बनाने का आग्रह शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने वालों में शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली के अलावा राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के संयोजक PC को रेल सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आफाक हाजी फहीम सिद्दीकी और बिलाल स्वामी सारंग जी मौलाना अली हुसैन कुम्मी रिजवी डॉक्टर फूल हसन रिजवी जनाब महबूब रजा सिद्दीकी मिर्जा मुराद अली आमिर कुरैशी आदि शामिल थे मुर्तजा अली ने कहा कि इस्लाम धर्म मानवता का संदेश देता है त्याग की शिक्षा देता है इसी पर अमल करते हुए इमाम हुसैन ने अपने पूरे कुनबे के साथ कुर्बानी दी जो रहती दुनिया तक याद की जाएगी पीसी कुरील ने कहा कि इस्लाम धर्म एकता मानवता प्यार मोहब्बत और भाईचारा सिखाता है इमाम हुसैन ने अपने दुश्मनों के सामने सर नहीं झुकाया अपनी गर्दन कटा दी आज हमारे ही बीच में ऐसे लोग हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए विकृत लोगों को खुश करने के लिए अपनी आत्मा का सौदा कर लेते हैं दुनिया इस बात की है कि हम सब मिलकर इमाम हुसैन के किरदार को उनके अखलाक को आम करें समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करें इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उपरोक्त कार्यक्रम में महबूब रजा सिद्दीकी ने भी संबोधित किया।