शराब की दुकान बंद कराने को लेकर फ़ैज़ाबाद में किया रोड जाम
नियम की उड़ रही है धज्जियाँ प्रशाशन मौन मंदिर के बग़ल में ही चल रही है धड़ल्ले से अंग्रेज़ी शराब की दुकान
रिपोर्ट फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन
फ़ैज़ाबाद।शराब की दुकान बंद कराने को लेकर किया रोड जाम यह पूरा मामला जिला फैजाबाद के कोतवाली नगर साहब गँज का है आज शाम करीब 5:बजे महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर रोड जाम कर दिया हम आपको बताते चलें कि यह अयोध्या जाने वाली रोड है
और अयोध्या से मात्र 3 से 4 किलोमीटर पहले पड़ती है यहां पर राम जानकी मंदिर है जो बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं बावजूद जिला प्रशासन,इस ओर अनदेखी कर रहा है महिलाओं का कहना था कि हम लोग जब किसी काम से यहां आते हैं तो लोग फब्तियां कसते हैं और छेड़छाड़ करते हैं जबकि यह शराब की दुकान देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान है जो मंदिर के बगल ही है जबकि बताया जाता है कि नियम यह है कि 50 मीटर की दूरी पर ऐसी दुकानें होनी चाहिए पर इस ,
ओर जिला प्रशासन आंख मूंदे हुए है आज जब सब्र की इंतहा हो गई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वह सड़कों पर तख्ती बैनर लिए उतर आए और रोड जाम कर दी मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और नगर कोतवाल ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मंदिर से 50 मीटर को नापा गया सिटी मजिस्ट्रेट ने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह दुकानें 50 मीटर दूर कर दी जाएंगी और मौके पर तत्काल दोनों दुकानें बंद करा दी गई हैं अब सवाल यह उठता है कि यह अयोध्या जाने वाली मेन रोड है दिन भर में कम से कम 50 अधिकारी इधर से गुजरते हैं तो उन
अधिकारियों को यह मंदिर और यह शराब की दुकान क्यों नहीं दिखाई दी और आजकल तो धर्म नगरी अयोध्या में मंत्री और नेताओं का आना जाना बराबर बना हुआ है पर इतनी जटिल समस्या इन मंत्रियों और इन अधिकारियों को क्यों नहीं दिखती है आखिरकार आज यह महिलाएं सड़क पर न उतरती तो शायद जिला प्रशासन की आंखें यूं ही बंद रहती और अगर कोई शराबी कोई ऐसी छेड़छाड़ जैसी हरकत कर देता तो यह मामला तूल पकड़ लेता और यह छोटी सी घटना सांप्रदायिक रूप ले सकती थी।