उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
संस्कृति राय को इंसाफ़ दिलाने के लिए रूदौली में कल निकलेगा कैंडिल मार्च
रिपोर्ट इमरान खान
बेटियों के सम्मान में, आओ सब निकले मैदान में!
रूदौली। देश में बढ़ रहे रेप कल्चर के खिलाफ, देश की बेटी संस्कृति राय के लिये इंसाफ मांगने अौर उसके परिवार को सरकार द्वारा 20 लाख की अार्थिक मदद दिलाने की मांग के साथ कल दिन शुक्रवार शाम 7 बजे रूदौली स्टेट बैंक मैदान से नगरपालिका के पास स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क तक एक कैंडिल मार्च निकाला जायेगा।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय समाजिक संगठन रूदौली के अध्यक्ष सैय्यद फ़ारूक़ अहमद ने दी है व आह्वान किया है की क्षेत्र के सभी इंसाफ पसंद साथी इस कैंडिल मार्च में शामिल हों और संस्कृति को इंसाफ़ दिलाए व आगे से ऐसे अपराध पर कड़ी कार्यवाही हो ।