उत्तर प्रदेश
सोमवती मौनी अमावस्या के दूसरे दिन सरयू तट पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़
रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद सिकंदरपुर (बस्ती)
बस्ती। आज मंगलवार सोमवती मौनी अमावस्या के दूसरे दिन प्रयागराज से स्नान करके लौटे हुए श्रद्धालुओं ने राम नगरी अयोध्या के पावन सलिल सरयू में भी आस्था की डुबकी लगाया एवं मौनीे अमावस्या के दूसरे दिन मंगलवार होने के कारण लोगों ने हनुमानगढ़ी पर हनुमंत लला का दर्शन किए साथ ही कनक भवन नागेश्वरनाथ आदि प्रमुख मंदिरों में दर्शन, पूजन, दान किये |लोगों का मानना है कि प्रयागराज से स्नान कर लौटते समय सरयू में स्नान करने से कई गुना पुण्य बढ़ जाता है, एवं जन्म जन्मांतर के पाप भी कट जाते हैं