उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
स्कूटी सवार तीन सगी बहनों की सड़क हादसे में मौत
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान व अलीम कशिश की रिपोर्ट
शुजागंज(फैज़ाबाद)
थाना सफदरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एन एच 28 लखनऊ फैज़ाबाद हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली व स्कूटी बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई।स्कूटी पर सवार तीन सगी बहनों फरहीन बानो आफरीन बानो व सबरीना बानो पुत्री मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कटरा रूदौली जनपद फैज़ाबाद की घटना स्थल पर दो की मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही क्षेत्रीय पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल तीसरी बहन को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार तीनो बहने अपने मां के घर बाराबंकी जारही थी।मृतिका के परिजनों को मृत्यु की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई।