हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
संवाददाता – अलीम काशिश
शुजागंज(फैज़ाबाद)
शिक्षा क्षेत्र रूदौली के अन्तर्गत भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर स्थित
गयादत्त राजनारायण जन विकास इंटर कॉलेज मीनापुर शुजागंज में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र प्रकाश तिवारी एवं शुजागंज चौकी प्रभारी श्री राजेश कुमार मिश्रा जी ने फीता काटकर किया।
बाल मेले का बच्चों ने भरपूर लुफ्त उठाया जिसमें बच्चे ही खरीददार एवं बच्चे ही दुकानदार रहे।मेले पर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही।वही चौकी प्रभारी शुजागंज ने बताया कि आज के दिंन यानी 14 नवम्बर 1889 को पण्डित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था चाचा नेहरू एक क्रन्तिकारी नेता भी थे।मेले में उपस्थित विद्यालय के शुभम तिवारी शिवम तिवारी नैमिष तिवारी कांस्टेबल लालसा यादवचौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा एवम अध्यापक अध्यापिकाएं रहे।