अयोध्या स्टेशन मास्टर की अमानवीयता ट्रेन से गिरे यात्री की नहीं की कोई मदद
रिपोर्ट मोहम्मद आलम फ़ैज़ाबाद
फैजाबाद 26 अगस्त गाड़ी संख्या 15053 up में चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में बिन्द्रा पुत्र रामदास तालागांव रुदौली का पैर फिसलने से वह गाड़ी के नीचे आकर बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डियूटी पर कार्यरत स्टेशन मास्टर मोहनिश पाठक को दी पर उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक ही पोर्टर है उसे गाड़ी की सेंटिंग करानी है कह कर किसी भी तरह की मदद करने से मना कर दिया ।
उसी समय इसकी जानकारी RPF के सिपाही प्रदीप मौर्य को हुई उनहोने तत्काल 108 पर फोन करके एम्बुलेंस बुलवायी और टूटी हुई व्हीलचेयर से अकेले किसी तरह घायल को लादकर श्रीराम अस्पताल अयोध्या में भर्ती करवाया ।
यह घटना अपने आप में इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है कि अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध सावन मेले को लेकर रेल प्रशासन जो भी बोलता है वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहता है वास्तविकता से उसका कोई सम्बन्ध नहीं रहता ।