उत्तर प्रदेशलखनऊ
32 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ 3 मुद्रा तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ।(आरएनएस ) राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 32 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार के निर्देश अनुसार क्षेत्राधिकारी अलीगंज दीपक कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अलीगंज के कुशल निर्देशन में गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय के पीछे करीब सुबह 5:45 बजे तीन व्यक्तियों को नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दो- दो हजार रुपये के नकली नोट कुल 32,00,000 रुपये बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया अभियुक्तों के विरुद्ध अलीगंज थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 517/18 धारा 498 (ए), 489 (बी), 489 (सी) आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है, तथा अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।