पत्नी एवम तीन वर्षीय पुत्री की हत्या के बाद स्वयं की आत्महत्या
*शुजागंज(अयोध्या)*
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा हैदर गंज मजरे शंकर गढ़ में एक वृद्ध दिनेश कुमार कन्नौजिया के पुत्र सुन्दर कन्नौजिया ने अपनी पत्नी आरती कन्नौजिया(32 )वर्षऔर तीन वर्षीय पुत्री महिमा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करदी।इसके बाद स्वयं को पेड़ से फाँसी लगा खुदकुशी कर लिया।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही गांव में हड़कंप मच गया।गांव के बाहर पत्नी व 3 वर्षीय बेटी की लाश पास के बगीचे में देखी गयी।हत्या एवम आत्महत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव व रूदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव, क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव ,भेलसर पुलिस चौकी के एस आई रणजीत सिंह घटना स्थल पर पहुँच गये।पुत्री तथा पत्नी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।पुलिस हत्या व आत्महत्या के कारणों को जानने में जुट गयी।मरने वालों के नाम इस प्रकार है दिनेश कुमार 38 वर्ष,आरती 32 वर्ष,महिमा 2 वर्ष।