15 अगस्त को हर्षोल्लास , धूमधाम से मनाने हेतु जश्न ए आजादी समिति की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट इमरान खान
लखनऊ ।4 अगस्त आगामी 15 अगस्त को आने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को,अत्यंत भव्यता एव हर्षोल्लास से मनाने के लिए आज एक बैठक रॉयल कैफे बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुई।
जिसमे समाज के विभिन्न तबके के प्रमुख लोग पत्रकार, व्यापारी, शिक्षाविद, समाजसेवी, कवि शायर राजनैतिक दलों के गणमान्य, धर्म गुरु आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष श्री नानक चंद लखमानी जी ने की ।
समिति की अध्यक्षा सुश्री निगहत खान ने बोलते हुए सामाजिक चेतना एव जन जागरण हेतु राष्ट्रीय स्वाभिमान के पर्व के रूप में मनाने के लिये लखनऊ शहरवासियों का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि जश्न ए आजादी समिति का यह प्रयास राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का कार्य करेगा ।कार्यक्रम के महामंत्री समाज सेवी मुरलीधर आहूजा ने कहा कि हम अपने धार्मिक त्योहार को तो हर्षोल्लास से मना रहे है।
लेकिन राष्ट्रीय पर्व के प्रति उदासीन हो रहे है जो अत्यंत सोचनीय है उन्होंने कहा राष्ट्रीय पर्व सर्वोपरि है हमे अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत से परिचय कराना होगा।पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार नेता समाजसेवी सुशील दुबे जी ने कहा इस राष्ट्रीय पर्व को मानना हम सभी की नैतिक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है ।यह हमारीअंतरराष्ट्रीय पहचान का पर्व है।
पत्रकार अब्दुल वहीद ने कहा कि इस बार और बड़े वृहद स्तर पर कार्यक्रम मनाएंगे तथा 72किलो का लड्डू का वितरण भी होगाअन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से कॉग्रेस के वरिष्ट नेता हाजी सिराज मेहंदी,सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, समाजसेवी भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष बी एम सिंह,भा जा पा नेता कमर अली ,पुलिस अधिकारी परवीन आज़ाद, मोहम्मद अली शाहिल,जुबेर
अहमद,कमाल,बज़्मी,आर डी दिर्वेदी,अजय खन्ना, कुदरत उल्ला,आरिफ मुकीम वामिक खान, सरदार निर्मल सिंह,अभय अग्रवाल महेश दीक्षित, संजय गुप्ता ,सतीश आठवाणी,अनूप श्रीवास्तव, शाहिद सिद्दीकी,शराब बंदी समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली, अधिवक्ता हरि ओम गुप्ताआदि रहे कार्यक्रम में भारी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।