उत्तर प्रदेश
अयोध्या पवित्र धाम में पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
माधव प्रसाद की ख़ास रिपोर्ट
बस्ती।पितृ पक्ष या पितर पक 16 दिन की वह अवधि पक्ष पख है जिसमें हिंदू लोग अपने पितरों को श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हैं और उनके लिए पिंडदान करते हैं इसे 16 श्राद्ध महालय पक्ष अपर पक्ष आदि नामों से भी जाना जाता है अयोध्या में आए श्रद्धालु आज की पितृपक्ष और अमावस्या का लास्ट दिन है आज श्रद्धालु अपना कुश सरजू नदी में चढ़ाकर के हवन पाठ करके ब्राह्मण को भोजन कराकर सुख शांति का आशीर्वाद लेते हैं