उत्तर प्रदेश

डाबर आंवला हेयर ऑयल ने ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए UP सरकार से मिलाया हाथ

डाबर आंवला हेयर ऑयल ने ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ 

अभियान को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार से हाथ मिलाया

ब्रांड जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे मे जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है

लखनऊ 13 फरवरी 2020। डाबर कंपनी का डाबर आंवला हेयर ऑयल भारत का सबसेबड़ा हेयर ऑयल ब्रांड है, जिसने आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वाराप्रचारित ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सपोर्ट करते हुए यूपी सरकार के साथ हाथमिलाया। इस पहल के बाद, डाबर आंवला की टीम उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों मेंजाकर हजारों छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयासकरेगी। साथ ही मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने केलिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। “तू पढ़ती जा, तू बढ़ती जा“ नामक इस अभियान को आज लखनऊ के ए0पी0 सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कालेज से शुरू किया गया। इस अभियान के तहत उस क्षेत्र की महिलाओं कीउपलब्धियों और सफलता की कहानी को अन्य युवा महिलाओं से सामने पेश कर उन्हेंप्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।

डाबर इंडिया लिमिटेड के केटेगरी हेड श्री राकेश ने कहा कि 75 वर्षों से, डाबर आमलामजबूत और सुंदर बालों के लिए काम कर रहा है। ब्रांड ने हमेशा माना है कि ताकतअसली सुंदरता है और इसी सूत्रवाक्य पर काम करते हुए ब्रांड को “बेटी बचाओ – बेटीपढ़ाओ“ की मजबूत सामाजिक पहल के साथ जुड़ने पर गर्व है। हम मानते हैं कि समाजको जड़ों से आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने का आधार शिक्षा ही है और केवल एकशिक्षित बालिका इस समाज को आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत और सुंदर बनाने कीशक्ति रखती है।

डाबर इंडिया लिमिटेड के ब्राण्ड एक्टिवेषन मैनेजर नवनीत कुमार ने कहा शिक्षा का महत्व हर व्यक्ति के लिए निर्विवाद है। डाबर में, हम मानते हैं कि बालिका शिक्षा एकबेहतर जीवन और समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की कुंजी है। इस विजनको आगे बढ़ाते हुए, डाबर अमला हेयर ऑयल ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर“बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ“ प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद छात्राओं की मदद के लिए यहसामाजिक पहल की है। इस पहल के तहत, हम छात्राओं को उनकी प्रतिभा और ज़रूरतके आधार पर छात्रवृत्ति की पेशकश भी करेंगे।

इस कार्यक्रम के जरिए हम स्कूलों में नामांकन के स्तर में सुधार करने और ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्कूलों में छात्राओं के बीच ड्रॉपआउट दरों को कम करने का प्रयास करेंगे। श्री राकेश ने कहा “इन लड़कियों को जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बस एक अवसर की आवश्यकता होती है। आज के समय की आवश्यकता है कि जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाए और छात्राओं को आगे सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।“ इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण, संवेदीकरण, जागरूकता बढ़ाने और ज़मीनी स्तर पर सामुदायिक मानसिकता में बदलाव पर भी जोर होगा।

डाबर आंवला हेयर ऑयल के बारे मेंःडाबर इंडिया के पोर्टफोलियो में डाबर अमला हेयर ऑयल सबसे बड़े ब्रांड में से एक है। यह देश का सबसे बड़ा आंवला बेस्ड हेयर ऑयल ब्रांड भी है। ब्रांड हमेशा से सुंदरता का पर्याय रहा है और करीना कपूर खान, जयाप्रदा, श्रीदेवी, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा जैसी बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन्स ने इसके विज्ञापन किए हैं।

डाबर इंडिया लिमिटेड के बारे में :डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। 133 वर्षों से गुणवत्ता और अनुभव की विरासत पर आधारित, डाबर आज भारत का सबसे विश्वसनीय नाम है और दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक और प्राकृतिक चिकित्सा देखभाल कंपनी है। डाबर इंडिया के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में अलग-अलग पांच प्रमुख ब्रांड शामिल हैं-प्राकृतिक स्वास्थ्य उत्पादों के लिए मास्टर ब्रांड, प्रीमियम बालों की देखभाल के लिए वाटिका, पाचन के लिए हाजमोला, फलों के लिए पेय के लिए रियल और फेयरनेस ब्लीच व त्वचा की देखभाल के लिए फेम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button