उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

रूदौली अखिल भारतीय सामाजिक संगठन ने गैंग रेप के विरोध में निकाला कैंडल मार्च


Unnaoरिपोर्ट नवाब आरज़ू खान

रूदौली (फ़ैज़ाबाद)।अखिल भारतीय सामाजिक संगठन के बैनर तले स्टेट बैंक के मैदान से लेकर सवतंञता सेनानी पार्क नगर पालिका तक कैड़िल मार्च निकाला गया जिसमें कठुवा में 8 साल की बच्ची आसिफा के साथ गैग रेप और हत्या कर देने के बाद व उन्नाव गैंग रेप पीड़िता को इंसाफ़ दिलाने के लिए और आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लोग एक जुट हुए।

Candle March
रूदौली का कैंडिल मार्च

जिसमें बलात्कारियो को फाँसी दो और महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेगे जैसे नारे लगाये गये आपको बता दे की कठुवा में 8 साल की बच्ची आसिफा का रेप करने के बाद आरोपी सबूत छुपाने के लिए उसे पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी ।

इस कैड़िल मार्च में संगठन के अध्यक्ष सय्यद फ़ारूक़,रूदौली के चेयरमैन जबबार अली ,सपा नेता शाह मसूद हयात,गजाली,अली मियाँ, तारिक रूदौलवी,महमूद खान, नवाब आरज़ू, मोहतशिम अंसारी, आफ़ताब अनवर,के एन सिंह,परवीण,अक्षय सिंह,रोहित यादव,अंकुर सिंह,सभसद शिव प्रकाश,नरौली से इंजीनियर शाहिद,बरगदी से प्रिंस कैफ़,मीरमऊ से सैफ़,पकड़िया गावँ से ज़ैद अहमद,भेलसर से आमिश,नेहाल,अनवार और सहैब सहित समस्त क्षेत्र से इकट्ठा हुए हज़ारों की संख्या में तमाम लोग मौजूद रहे और सभी ने एक सुर में सभी आरोपियों के लिए फाँसी की माँग कर रहे थे ताकि भविष्य में किसी भी निर्भया को ये दिन ना देखना ना पड़े और ऐसा तभी सम्भव है जब अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button