मुख्यमंत्री ने दिया मानसरोवर यात्रियों को 1 लाख रूपये का अनुदान एवं सम्मान पत्र
![](http://www.reportercoverage.com/wp-content/uploads/2019/03/db25600b-391c-418c-8e58-6a03af6e3597.jpg)
कैलाश मानसरोवर यात्रियों को 1.5 लाख रूपये अनुदान देने की माग- के.के.सिंह
जितेन्द्र कुमार खन्ना विशेष संवाददाता
लखनऊ। वर्ष 2018-19 में उ0प्र0 के मूल निवासी कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण करने वाले 1174 श्रद्वालुओं को मा0 मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने आज
लोक भवन में सम्मान पत्र तथा 1 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की. कार्यक्रम मे कैलाश मानसरोवर सेवा समिति, उ0प्र0 के अध्यक्ष के0 के0 सिंह ने इन श्रद्वालुओं को डेढ़ लाख अनुदान एवं कैलाश भवन लखनऊ में भी बनाये जाने की मांग रखी, जिससे अधिकाधिक श्रद्वालू कैलाश मानसरोवर यात्रा कर सके
समिति के महामंत्री श्री आर0एस0 भदौरिया ने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा तीन तरह से होती है। पहला भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा लिपूलेख के रास्ते- यह यात्रा लगभग 24 दिन में पूरी होती है इसमें 18 बैचों में से प्रत्येक बैच में 60 यात्री होते हैं।
यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लाॅटरी द्वारा होता है, 18 से 70 वर्ष के यात्री को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है। इस यात्रा में प्रति यात्री लगभग 1 लाख 60 हजार का व्यय आता है। दूसरा मार्ग नाथुला के रास्ते होकर जाता है जिसे भारत सरकार के द्वारा 2 वर्ष पूर्व ही खोला गया है। इस रास्ते में पैदल बहुत ही कम चलना पड़ता है।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा कुल 10 बैचों में से प्रत्येक बैच में 50 यात्री निर्धारित किये गये हैं। यह यात्रा 21 दिन की होती है, इस यात्रा में लगभग 2 लाख का खर्च आता है।
समिति के उपाध्यक्ष श्री आशुतोष अग्रवाल ने बताया कैलाश मानसरोवर का तीसरे रास्ते की यह यात्रा प्राइवेट टूर आॅपरेटर द्वारा करायी जाती है- यात्रा नेपाल के रास्ते काठमांडू से प्रारंभ होती है। टूर आॅपरेटर, सड़क मार्ग एवं हवाई मार्ग से यात्रा कराते हैैं।
इस यात्रा का भारत सरकार से कोई संबंध नहीं होता है। कार्यक्रम में कैलाश मानसरोवर समिति उ0प्र0 के चेयरमैन उदय कौशिक, के0के0 सिंह-अध्यक्ष, आर.एस.भदौरिया-महामंत्री, आशुतोष अग्रवाल-उपाध्यक्ष एवं एम. पी. पाठक-कोषाध्यक्ष के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि वर्तमान में उ0प्र0 सरकार द्वारा गाजियाबाद में कैलाश भवन के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। उ0प्र0 के मूल निवासियों द्वारा यह यात्रा पूर्ण करने पर उ0प्र0 सरकार द्वारा 1 लाख रूपये का अनुदान भी प्रदान किया जाता है।
कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्री कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर, यात्रा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अनिल तिवारी, मीडिया प्रभारी (9956666277)