उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रूदौली कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरगांधी की मनायी पुण्यतिथि
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली। रुदौली कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व कैलाश नाथ बंसल जी के आवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागाँधी जी की पुण्यतिथि व सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित की गयी।जिसकी अध्यक्षता पी सी सी सदस्य राकेश बंसल व जिला संगठन मंत्री व प्रभारी तारिक रूदौलवी ने की।
जिसमें जिला सचिव इरफ़ान ख़ाँ,नगर अध्यक्ष शिवप्रकाश कसौधन,ब्लाक अध्यक्ष अतीकुर्रहमान सफ्फू,यूथ लोकसभा महासचिव आशीष द्विवेदी’साजन’,राजेश बंसल,राजन पांडेय,मुजतबा खां,नवील खां,अरशद, कामिल,राशिद इत्यादि सभी लोगों ने श्रद्धाजंलि दी।इस अवसर पर शिवप्रकाश कसौधन ने देश प्रेम के प्रति सदभाव गीत प्रस्तुत किया।वही तारिक रूदौलवी ने कहा कि देश की सेवा करते करते आखरी सांस तक अपने देश के लिए इंदिरागाँधी जी लड़ीं।वे हमेशा याद आएंगी।