मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत मिशन तार-तार होता नजर आ रहा है ग्राम हरौरा में
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की विशेष रिपोर्ट
शुजागंज (फैज़ाबाद)
रुदौली विकासखण्डक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा गुजरान हरोरा में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिस पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशनतहसील से लेकर ब्लॉक तक बड़े-बड़े बहुचर्चित स्थानों पर, बड़े-बड़े कार्यालयों पर, भाजपा के जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर यह संदेश देते नजर आ रहे हैं की अपने आसपास, घर के अगल-बगल, साफ सफाई रखें,
कहीं भी कचरा न करें, जिसको लेकर जिलाधिकारी फैजाबाद ने कई जगह मीटिंग भी रखी और इसकी जानकारी भी दी कि कूड़े का ढेर न लगने दें, कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे संक्रमण रोग पैदा न हो जो आम जनमानस को किसी भी प्रकार की हानि
न पहुंचा सके लेकिन जमीनी स्तर पर उसकी हकीकत कुछ और बयां कर रही है गांव के ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं यहां पर बड़ी-बड़ी घास जमी हुई है, पानी रोड पर बह रहा है, लोग धार्मिक स्थल पर उसी रास्ते से होकर जाते हैं जिस पर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है जिम्मेदार ध्यान दें।