दशहरा मेले में रावण के पुतले का हुआ दहन
रिपोर्ट अरशलान शेख़
शुजागंज-रूदौली ब्लॉक के अंतर्गत शुजागंज टिकैतनगर मार्ग पर शुजागंज बाजार में आज पक्का तालाब पर विशाल मेला का आयोजन किया गया।मेला के दौरान काफी संख्या में लोग उमड़े। शाम को रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्माण की पर सजी भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। रावण दहन के समय श्रद्धालुओं के जय श्रीराम जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। मेले के दिन रामलीला के कलाकारों ने श्रीराम-रावण युद्ध का रोमांचक मंचन किया।
प्रभु श्रीराम ने धनुष की प्रत्यंचा चढ़ा कर जैसे ही तीर छोड़ा, वह रावण की नाभि में लगा। पुतला पटाखों की तेज आवाज के साथ जलने लगा। हजारों दर्शकों ने जयकारा लगाया और खुशी का इजहार किया। बुराई के प्रतीक रावण पर विजय के बाद प्रभु श्रीराम की झांकी निकली,रावण के पुतला दहन तक मेले में भारी भीड़ जुटी रही जो मेले में खरीदारी के साथ ही मेले का आनंद लेती रही।
मेले में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी मेला समिति के सदस्य भी बखूबी निभा रहे थे।मेले में शुजागंज चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा जी अपने दल बल के साथ मौजूद थे।मेले में चौकी इंचार्ज मिश्रा जी ,लालसा यादव और अन्य महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।पत्रकार बंधु में सालिम फतेह खान और अंकित सक्सेना भी मौजूद थे।