रिपोर्टअब्दुल जब्बार एडवोकेट के साथ डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
शक के आधार पर गुस्साए ग्रामीणों ने फेरी करने वाले 4 युवकों को पीटकर किया पुलिस के हवाले
भेलसर (फैजाबाद)। रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की बीती रात लगभग 12:30 बजे परिवार वालो को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवर सहित नकदी लूट ले गए और मानीटरिंग कर रही चौकी पुलिस व डायल 100 को भनक तक नही लग सकी।
सुबह घटना की जानकारी होने पर कोतवाल रुदौली जयबीर सिंह,सीओ अरविन्द चौरसिया व एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।वहीं भेलसर गांव में कमरा लेकर रह रहे चार फेरी वालो को गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया।जिन्हेँ पुलिस मेड़िकल के लिए चारो को सीएचसी रुदौली ले गई जहा पर डाक्टरों ने चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार भेलसर से शुजागंज रोड़ पर फुरकान पुत्र कल्लन के घर बीती रात लगभग 12:30 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने बांस से मेंन दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और कमरे में सो रही फुरकान की पत्नी शबाना,शबाना की बड़ी बहन निशात फातमा व भांजे जीशान को बदमाशो ने बंधक बना कर मोबाइल छीन लिया उसके बाद महिलाओ की पिटाई कर अल्मारी में रखे लाखों के जेवरात व लगभग 8 हजार रुपये नगद लेकर रफू चक्कर हो गये।
बदमाशो के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता शबाना ने फोन पर उक्त घटना की जानकारी अपने भाई अफताब व महताब को दी। मौके पर पहुचे परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पाते ही चौकी प्रभारी अंजेश सिंह, कोतवाल जयवीर सिंह यादव व सीओ अरविन्द चौरसिया ने घटना स्थल का निरीक्षण किया पीड़ता ने बताया कि बदमाश 2 सोने की चेन, 2 कान का बुंदा, हार, दो अगूठी सहित 8 हजार रुपये लूट ले गए।उधर लूट की सूचना पाने के बाद ग्रामीणों में उबाल आ गया और अतीक के घर मे रहकर कपडे की फेरी करने वाले चार युवकों को पकड़ कर शक के आधार पर जमकर पिटाई की और चारो को पुलिस को सौप दिया।
पुलिस चारो लोगो को जख्मी हालत में सीएचसी रुदौली लेकर गई जहां पर डाक्टर मदन वरनवाल ने चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस की पूछ तांछ के अनुसार फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले चारो गोण्ड़ा जनपद के करनैल गंज थाना क्षेत्र रेरुवा निवासी आशुतोष शर्मा पुत्र फूलचन्द,जितेन्द्र ऊर्फ ननकऊ पुत्र सत्यनारायन शर्मा,सुन्दर लाल शर्मा पुत्र शीतला प्रसाद शर्मा,व जितेन्द्र पुत्र बिश्राम शर्मा के रुप मे हुई है। बताते है कि पीड़ित महिलाओं व बच्चो के अनुसार इन्ही चारों युवकों के लूट में शामिल होने की बात व्यापक चर्चा में है शायद इसी कारण से ग्रामीणों ने इनकी पिटाई की है।
सूचना पर पहुचे एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि घटना चुनौती पूर्ण है हर पहलू पर जॉच की जा रही है दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे और कहा कि घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाकर जॉच की गयी है मौके पर मिले मोबाइल को सर्विलांस पर लगा कर लूट में शामिल बदमाशो तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित जीशान के अनुसार पकड़े गये चारों के विशय में बताया कि लगता है कि यही है फिर भी सभी पहलुओं पर जॉच की जा रही है। इस सम्बंध में कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 136/18 के अंतर्गत धारा 394 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।