भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट,सास बहू घायल
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
पटरंगा अयोध्या-मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर अंतर्गत सधाई का पुरवा मजरे सैदपुर में बुधवार की देर शाम भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।बात बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी।जिसमे एक पक्ष की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।सुबह पीड़ित पक्ष ने सैदपुर चौकी पुलिस को घटना की तहरीर दी।इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार कर 151 के तहत चालान किया है।
पीड़िता महराज देई पत्नी राम प्यारे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी गिरधारी लाल पुत्र गया प्रसाद ने बुधवार की देर शाम को अपनी भैंस मेरे छप्पर से सटा कर बांध दिया।जिससे भैंस छप्पर तोड़ने लगी।
पीड़िता ने बताया की जब वह इसका उलाहना देने गिरधारी लाल के घर गई,तो वह लोग उल्टे गाली गलौज करने लगे।उसने जब इसका प्रतिरोध किया तो आरोप हैकि विपक्षी हृदय राम,रामतेज,पूनम पत्नी राम तेज उसकी लाठी डंडे से पिटाई करने लगे।जब वह अपनी जान बचाने के लिए घर की ओर भागी तो विपक्षियों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई की।चीख पुकार सुनकर बचाव करने पहुंची उसकी बहू गुड़िया की भी उन लोगों ने उसे भी जमकर मारा पीटा।पीड़िता ने बताया कि विपक्षियों की पिटाई से उसका दाहिना हाथ टूट गया तथा उसकी बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के राम हृदय व् दूसरे पक्ष के राम सेवक के विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाही की गई है।