उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
समाजसेवी ने पेयजल सुविधा के लिए लगवाया हैंडपम्प
अयोध्या।(आरएनएस ) जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे द्वारा बीकापुर विधानसभा के दरावगंज में लगभग 20 घर पर पानी पीने की सुविधा नहीं होने के कारण अपने निजी पैसे से एक इंडिया मार्का हैंडपंप 2 दिन के अंदर लगवा कर एक मिसाल कायम की है ।
दूसरी तरफ रुदौली वा मिल्कीपुर के बॉर्डर शिवहर बाबा के स्थान पर भी एक नल इंडिया मारका व नागीपुर ग्राम सभा मेरे साईं दाता की कुटी पर एक इंडिया मारका हैंडपंप अपने निजी पैसे से तत्काल प्रभाव से लगवा दिया गया है।
इस दौरान समाजसेवी के साथ मनजीत निषाद, राम चंद्र निषाद, सुरेश, संजय निषाद, शत्रुघन निषाद, सनक्रीम योगाचार्य राजेश उपाध्याय, विमलेश शुक्ला, राजू शर्मा, प्रभाकर पांडे, पवन पांडे, सुनील तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।