जशन फाउंडेशन के द्वारा झोपड़ पट्टियों में रहने वाले बच्चों को मुफ्त इलाज , मुफ्त चेकअप , मुफ्त दवाइया उपलब्ध कराई गई
लखनऊ । जशन फाउंडेशन के द्वारा झोपड़ पट्टियों में रहने वाले बच्चों को मुफ्त इलाज , मुफ्त चेकअप , मुफ्त दवाइया उपलब्ध कराई गई इस केम्प में लग भग 90 बच्चों का मुफ्त इलाज हुआ कैंप के दौरान डॉक्टरो ने बच्चों के माता पिता को कुपोषड से सम्बंधित कई सारी जानकारियां दी इस संस्थान के संस्थापक राहुल सोनी और सह संस्थापक हिमानी सिंह का कहना है कि स्वस्थ सभी का संवैधानिक अधिकार है और वह सबको बराबर मिलना चाहिए चाहे वह आमिर हो या गरीब हो।
हमारी सरकार ने कई सारी योजनाएं बनाई पर वह कभी करप्शन के कारण तो कभी जागरूकता कि कमी के कारण लाभर्तियों तक नहीं पहुच पाती।
हमारा उदेश्य ऐसे ही वर्ग के लिए काम करना है।
इस कैम्प में हमें शाइनिंग सुन बॉयोटेक प्राइवेट लिमिटेड , ग्रीन सिटी हॉस्पिटल और हाईवे हॉस्पिटल जैसे संस्थानों ने स्पॉन्सर किया इनके सहयोग के बिना यह करना नामुमकिन था।हम सार्थक फाउंडेशन के भी सुक्र गुज़र है जिन्हों ने हमें यह अवसर दिया और पूरी तरह सहयोग किया