रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं रुदौलीवासी
आपूर्ति कम होने से मची हाहाकार
रिपोर्ट- अलीम कशिश
रूदौली (अयोध्या)
रूदौली नगर की मात्र एक गैस एजेंसी इन दिनों अपने उपभोक्तओं को रुला रही है
मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से पूरे नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में गैस की भारी किल्लत हो गई है लोग द्वारा कई दिन पहले बुक हुई गैस उनके घर नहीं पहुच रही है जिस कारण लोग गैस एजेंसी के चक्कर लगाने को मजबूर है वही नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो के उपभोगता सुबह से ही गैस गोदाम पर लाइन लगाने को मजबूर है
बुकिंग से कई दिनों बाद मिल रही गैस
आलम यह है कि शहर व इलाके के लोगों को बुकिंग से करीब सप्ताह बाद जाकर गैस रिफिल की सप्लाई मिल रही है जबकि आम दिनों में बुकिंग के बाद उपभोक्ता को लगभग उसी दिन ही गैस सिलैंडर मिल जाया करता था। रूदौली शहर व ग्रामीण इलाके में रसोई गैस की किल्लत का आंकड़ा गैस कंपनी की कोशिशों के बावजूद नीचे नहीं आ रहा जिस कारण हजारों उपभोक्ताओं को गैस की कमी से दो-चार होना पड़ रहाहै।
वही इस संबंध में रूदौली गैस सर्विस से बात की गई तो बताया गया के गैस प्लांट में कुछ समस्या होने की वजह से थोड़ी दिक्कत है जल्द ही समस्या दूर हो जायेगी