Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
गुलशन विंदू का कांग्रेस से हुआ तलाक, अब कहेगी राम-राम

रिपोर्ट अलीम कशिश
अयोध्या:-लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को लगा झटका। कांग्रेस छोड़कर किन्नर गुलशन बिंदु ने नरेंद्र मोदी ने जताई आस्था। 1 महीने भी नहीं रह पाई कांग्रेस में गुलशन बिंदु।23 मार्च को कांग्रेस ज्वाइन किया था गुलशन बिंदु ने।
आज लल्लू सिंह के नामांकन जुलूस में होंगी शामिल।लल्लू सिंह के लिए मांगेगी वोट। लल्लू सिंह का करेंगी प्रचार। कहा मोदी ही गरीबों के मसीहा।जल्द ही लखनऊ में भाजपा करेंगी ज्वाइन। आज जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के साथ भाजपा का मंच करेंगी साझा।