रसोई गैस की किल्लत, बढ़ी मुश्किलें
जिला संवाददाता फतेह
अयोध्या:- बीकापुर क्षेत्र में बीते एक पखवाडा से रसोई गैस का आकाल पड गया है। शादी विवाह के इस व्यस्त मौसम में रसोई गैस की गंभीर किल्लत आ जाने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। तमाम लोग जुगाड लगाकर काले बाजार से रसोई गैस सिलेण्डर खरीदने को विवश है।
रसोई गैस की यह जबरदस्त किल्लत क्यो पैदा हुई इस बारे में अलग अलग तरह की चर्चाए है। गैस एजेन्सियों के सूत्रों के मुताबिक जिन उपभोक्ताओ के पास इण्डियन व भारत गैस का गैस कनेक्शन है उन्हे लगभग 15 दिन पूर्व से गैस नही मिल पा रही है। जबकि एचपी के उपभाक्ताओ को गैस सिलेण्डर मिलने को काई असुविधा नही हैै।
बीकापुर क्षेत्र में भारत और इण्डियन गैस एजेन्सियों से जुडे उपभोक्ता होने की वजह से यहां के लोग रसोई गैस सिलेण्डर के लिये मारे मारे फिर रहे है। सूत्र यह भी बताते है कि इण्डियन और भारत गैस का सिलेण्डर लोड ही नही मिल पा रहा है। जिससे स्थानीय गैस एजेन्सियों में भी आकाल पड गया है।यदि लोड आ भी गया होगा तो वह कब,कहां और कैसे बंट गया इसकी किसी को कानों कान खबर तब नही लग पा रही है।
गैस सिलेण्डर के आकाल को लेकर एक यह भी चर्चा है कि ऊंचे लेवल पर कार्पोरेशन से जुडे अधिकारियों ने जान बूझकर नाजायज लाभ कमाने के लिये गैस लोड सप्लाई में बिलम्बता कर दी है। जिससे यह कृतिम आकाल खडा हो गया है और गौव के लोग गैस सिलेण्डर के न मिल पाने से एक बार फिर लकडी का चूल्हा पर भोजन पकाने पर विवश हो गये है।