आयकर विभाग ने सीज कर दिया एलडीए का बैंक खाता
एल डी ए के काम पर लगी रोक
लखनऊ, पिछले छह साल से एलडीए के आयकर बकाये में छूट को लेकर की गई सभी अपील खारिज करे हुए आयकर विभाग ने प्राधिकरण के यूको बैंक के खाते को सीज कर दिया। एलडीए के करीब 339 करोड़ रुपये की आय को आंकते हुए आयकर लगाया गया है।
पिछले छह-सात साल से प्राधिकरण विभाग में अपील करता है और 20 फीसद आयकर जमा करा देता है, मगर इस बार सभी अपीलों का निस्तारण कर के आयकर विभाग ने एलडीए के बैंक खाते को सीज कर दिया।
बैंक खाते के सीज होने से आवंटियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्राधिकरण कुर्सी रोड पर सैकड़ों फ्लैटों की रजिस्ट्री बुधवार से करने जा रहा है। उनका धन जमा होने में दिक्कतें होंगी।
प्राधिकरण पिछले करीब सात साल से आयकर विभाग को टैक्स से छूट देने की अपील करता रहा है। आयकर विभाग का कहना है कि प्राधिकरण एक लाभ कमाने वाली संस्था है, इसलिए उसको कर अदायगी करनी ही होगी। इसलिए सभी अपील एक साथ खारिज कर दी गई हैं।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बताया कि आयकर विभाग को इन अपीलों को खारिज करने के बाद हमको नोटिस देना चाहिए था। अचानक खाता सीज करना उचित नहीं है। अभी यूको बैंक का खाता सीज किया गया है। आगे अन्य खातों को भी बंद किया जा सकता है। जिससे परेशानियां होंगी।
प्राधिकरण में बंद होगा लेन देन रुकेंगी रजिस्ट्री
एलडीए छह से आठ मार्च के बीच कुर्सी रोड के फ्लैटों की रजिस्ट्री करने जा रहा है। जिसमें आवंटी अपना बकाया धन जमा करेंगे। बैंक खाता सीज होने से अनेक परेशानियां होंगी। रजिस्ट्री प्रक्रिया में व्यवधान होगा। इसके अलावा सामान्य कार्य जिनमें धन जमा होते हैं, वह भी रुक जाएंगे।