उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 3 अक्टूिबर से होगा शुरू

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 3 अक्टूिबर से होगा शुरू
प्राइम मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्स से, 75000 से अधिक लोकल दुकानें होंगी शामिल

लखनऊ, 26 सितंबर, 2021: Amazon.in का फेस्टिव इवेंट, द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 इस बार 3 अक्टूअबर, 2021 से शुरू होगा। भारत में अमेजन बिजनेस ग्राहकों को नियमित कारोबारी खरीदारी या क्लाइंट एवं कर्मचारियों को दिए जाने वाले कॉर्पोरेट गिफ्ट्स पर खास ऑफ़र, बल्क डिस्काउंट, सस्ती कीमत पर त्योहारी ऑफ़र, कैशबैक, रिवॉर्ड आदि प्राप्त होंगे। ग्राहकों को एचपी, लेनोवो, कैनन, गोदरेज, कैसियो, यूरेका फोर्ब्स आदि जैसे शीर्ष ब्रांडों के लैपटॉप, प्रिंटर, नेटवर्किंग डिवाइस, ऑफिस इलेक्ट्रॉनिक्स, वैक्यूम क्लीनर आदि जैसी सभी कैटेगरी में जीएसटी इनवॉइस के साथ 28% अधिक बचत का मौका मिलेगा। लघु मध्यकम उद्यमों (एसएमबी) को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए, अमेजन जीआईएफ 2021 लाखों छोटे विक्रेताओं को समर्पित है, जिसमें 450 शहरों की 75,000 से अधिक लोकल दुकानें शामिल हैं, जो देशभर के ग्राहकों को अपने उत्पाेदों के अद्वितीय चयन की पेशकश करती हैं।

इस घोषणा पर बोलते हुए मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट, अमेजन इंडिया ने कहा, “इस साल का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्थाछनीय दुकानों और लघु एवं मध्य्म विक्रेताओं की दृढ़ता का जश्न् है। हम उनकी भावना से अभिभूत हैं और विशेषकर महामारी के कारण उत्पयन्नं हालिया चुनौती को देखते हुए उनके साथ भागीदारी करने एवं उनकी वृद्धि में मदद करने के लिए मिले अवसर से हम खुश हैं। हम अपने ग्राहकों को व्या पक चयन, मूल्यम एवं सुविधा, उनके #खुशियों के डिब्बेस की फास्टश डिलीवरी सुनिश्चिोत करने के लिए निरंतर नए-नए प्रयास जारी रखते हैं, ताकि वे अपने घर पर आराम और सुरक्षा के साथ फेस्टिव सीजन के लिए तैयारियां कर सकें। ”
द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग, वनप्लरस, शाओमी, सोनी, एप्पतल, बोट, लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, बीबा, एलेन सॉली, एडिडास, अमेरिकन टूरिस्टदर, प्रेस्टीीज, यूरेका फोर्ब्सल, बॉश, पिजन, बजाज, बिग मसल्स , लक्मे , मेबलिन, फॉरेस्टि इसेंशियल्सफ, द बॉडी शॉप, वाउ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज, पेडीग्री, सोनी पीएस5, माइक्रोसॉफ्ट एक्सरबॉक्स , हैसब्रो, फनस्कू्ल, फिलिप्सर, वेगा और अन्य, के 1000 से अधिक नए प्रोडक्टी लॉन्चड शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button