शाैचालय निर्माण बिना ही गांव को शाैच मुक्त करा दिया घाेषित
अलीम कशिश
सिर्फ कागजो पर बना शौचालय
दरियाबाद(बाराबंकी): एक और जहाँ सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया तथा ग्राम पंचायतों को ओ डी ऍफ़ के तहत शौचालयों का निर्माण कार्य करवा रही है।तो दूसरी ओर ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव की मिलीभगत से सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला विकास खण्ड दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहुआ में बिना शौचालय निर्माण कार्य किये ही शौच मुक्त बोर्ड लगवा दिया है। लेकिन इस ग्राम पंचायत में सुबह शाम शौच के लिए महिलाओं व् पुरूषों की लाइन लगी रहती है।सरकार करोड़ो रूपये खर्च करके स्वच्छ अभियान मिशन चला रहे है। गाँवो में शौचालय निर्माण के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रहे हैं।तो वही दूसरी ओर ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी और विकास खंड अधिकारी अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जिस से मात्र कागजो पर विकास हो रहा है।और शाैचालय निर्माण के ही ग्राम पंचायत में शाैचालय मुक्त का बाेर्ड लगवा कर आेडीएफ घाेषित कर दिया।सिर्फ कागजों पर निर्माण कार्य करकर धनराशि की बन्दर बाँट कर दिया।क्या इन भष्ट अधिकारियाें पर कार्यवाही हाेगी या सरकार की छवी काे धूमिल करेगे ।