अयोध्या- बहुजन समाजवादी पार्टी ने अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर श्रदांजलि अर्पित की

अयोध्या। भारत रत्न बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की 128वीं जयंती पर बहुजन समाज पार्टी फैज़ाबाद यूनिट ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसके मुख्यातिथि प्रत्यशी आनंद सेन यादव रहे। आनंद सेन यादव ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर को हर वर्ग का नेता बताया तथा उनके जीवन से प्रेणना लेने का अनुरोध किया।और कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य ही ऐसा स्तम्भ है जिस पर किसी भी देश का विकास निर्भर है और निचले वर्ग को भी समानता का अधिकार प्राप्त है और यह अधिकार वह केवल शिक्षा व स्वास्थ्य के माध्यम से ही प्राप्त कर सकता है।अध्यक्षता जोन प्रभारी व स्टार प्रचारक विश्वनाथ पाल ने किया।ज़ोन इंचार्ज व स्टार प्रचारक पवन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमे बाबा साहब पर गर्व है।पूर्व विधायक बब्लू सिंह ने कहा कि संविधान बाबा साहेब की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की जिस प्रकार से प्राचीन काल मे भगवान गौतम बुद्ध एंव महावीर स्वामी ने समाज को जगाने का काम किया उसी प्रकार से आधुनिक काल में महामानव के रूप में अवतरित होते हुए बाबा साहब ने समाज के लोगो को उनके मूल अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना सिखाया।
इसके साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी को खूब पढ़े खूब बढ़े और बाबा साहब के सपने को पूरा करने की अपील की। । उन्होंने बताया कि बाबा साहब का मानना था कि किसी समाज को अगर सशक्त करना है तो उस समाज की महिलाओं को सशक्त करना आवश्यक है। संचालन बसपा ज़िला अध्यक्ष महनेद्र आनंद ने किया।इस मौके पर सपा ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, प्रभारी बाबू राम करन,मुन्ना लाल मास्टर,राम सुमेर, आदि मौजूद रहे ।