भेलसर पुलिस ने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का दिलाया एहसास
शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं- रणजीत सिंह
भेलसर फैज़ाबाद- रूदौली कोतवाली के भेलसर में आज शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजकतत्वों से निपटने के लिए भेलसर पुलिस आज सड़क पर नजर आई। पुलिस ने भेलसर चौराहे से लेकर गाँव की गलियों में रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
भेलसर चौराहा से रुट मार्च करते हुए पुलिस बल भेलसर गाँव पहुँची। पुलिस ने गस्त के दौरान विभिन्न होटलो ,ठेके,बाज़ारो और गाँवो की गलियों व दुकानों के आसपास अराजकतत्व का जमावड़ा करने वालो को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस बल को देख अराजकतत्व दुबके नजर आए।
पुलिस की इस गश्त से अपराधियों और अराजक तत्वों में खासा खौफ पैदा हो गया है। भेलसर चौकी के उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने कहा की शांति व्यवस्था के लिए किसी को संशय करने की आवश्यकता नहीं है।
अराजक तत्वों पर प्रशासन पहले से ही नजर बनाये हुए है। ऐसे तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
मुट्ठी भर लोगों की गलत सोच के चलते अमन चैन खराब होता है। ऐसी मानसिकता के लोग पुलिस के निशाने पर हैं। रुट मार्च में मुख्य रूप से हमराही सिपाही गौरव सिंह व कयूआरटी टीम मौजूद थी।
भेलसर से मोहम्मद आलम की रिपोर्ट