नाबालिग वाहन चलाते मिला तो अभिभावकों पर करेगी पुलिस कार्रवाई
संवाददाता मोहम्मद सुबहान
रुदौली अयोध्या
:- रुदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर भी एक्शन लेगी।
इसमें नाबालिग के वाहन चलाते पाए जाने पर उनके परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पहली बार वाहन चलाते पकड़े जाने पर नाबालिग और उसके परिजनों की दो घंटे थाने में काउंसलिंग होगी। दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई होगी।कोतवाल ने कहा अपने नाबालिग बच्चो को वाहन न दे नाबालिग बच्चो को गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उनके अभिभावकों पर भी कार्यवाई की जाएगी।
एक नाबालिग छात्र को बाइक चलाते पकड़ा गया है उसकी बाइक को सीज कर दिया गया है। साथ ही उसके अभिभावक को भी कोतवाली बुलाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रुदौली नगर में भीड़ भाड़ से भरे कटरा नवाब बाजार में रोड पर दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े करने वालो पर कार्यवाई शुरू हो गई है ,बीती शाम रोड पर खड़े दो वाहन को सीज किया गया है, अभी तक कुल 10 वाहन सीज किये जा चुके हैं।सड़क पर वाहन खड़े करने वालो पर कार्यवाई की जाएगी,इन्ही के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।