अवैध निर्माण रोकने के लिए दरदर भटक रहा पीड़ित
अब्दुल जब्बार एडवोकेट डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
तहसील दिवस में दिया प्रार्थना पत्र सीडीओ ने तत्काल निर्माण रोकने को दिया सीओ को निर्देश
सीडीओ के आदेश के बाद भी नहीं रुका निर्माण कार्य
भेलसर (फ़ैज़ाबाद)।रुदौली तहसील क्षेत्र में हो रहे बैनामा की जमीन पर अवैध निर्माण को रोके जाने के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित न्याय न मिलने पर दिया तहसील दिवस में शिकायती पत्र।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिटौरा निवासी मोहम्मद सहीम पुत्र लाल मोहम्मद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मेरी बैनामे की जमीन पर राम नेवाज पुत्र शीतला परसाद अपनी गुंडई व दबंगई के बल पर कब्जा करके निमार्ण कर रहे जिसे रोके जाने के लिए उपजिलाधिकारी रुदौली को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ।प्रार्थी ने कहा की मैंने राम लखन पुत्र रामदास से गाटा संख्या 151रकबा 0,0600 में से 1/2हिस्से की रजिस्ट्री 9/5/2017 को कराया था।
प्रार्थी उक्त भूमि पर तभी से काबिज है उसी भूमि पर राम नेवाज पुत्र शीतला प्रसाद प्रार्थी के ही हिस्से की भूमि पर अपनी दबंगई व गुंडई के बल पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जबकि प्रार्थी द्दारा उक्त गाटा संख्या की पैमाइश हेतु धारा 41 का वाद प्रेषित कर रखा है। व एक वाद दीवानी न्यायालय में भी दायर कर रखा है जो विचारा धीन है। लेकिन फिर भी विपक्षीगण दबंगई व गुंडई के बल पर प्रार्थी की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं ।
जिसको रोके जाने के लिए प्रार्थी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों से की है जिस पर सीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल अवैध रूप से बैनामे की जमीन पर हो रहे निर्माण को रोके जाने के लिए सीओ रुदौली को निर्देशित किया है ।वहीं प्रार्थी ने बताया की बैनामे की भूमि पर दबंगो द्दारा निर्माण कार्य जारी है सीडीओ के आदेश के बाद भी राजस्व कर्मी व पुलिस द्दारा अब तक नही किया गया मौके का निरीक्षण।