प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन योजना का शुभारम्भ
प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन योजना जो कि भारत सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात से की है ।
आज जिले के सभी सीएससी केंद्र संचालको द्वारा अपने सेंटर पर इसका लाइव प्रसारण किया गया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित वर्ग के सभी मजदूरो को इसका लाभ देना है।
इस योजना में असंगठित वर्ग के सभी मजदूरों जैसे सब्जीवाले,चाय वाले,पेपर वाले,मोची,आंगनवाड़ी,आशा बहू,रोजगार सेवक, आदि आते है को सीधा इसका लाभ दिया जाएगा।
सीएससी जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह व ज़ाहिदुल्लाह ने बताया कि इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 40 साल के बीच के सभी लोग जिनकी आय 15000 से कम है वो लोग करवा सकते है जिसमे उनको 60 वर्ष के बाद 3000 या उससे ज्यादा की पेंशन का प्रावधान किया गया है।
आज से इस योजना को पूरी तरह लागू कर दिया गया है।जिसका उद्घघाटन प्रधानमंत्री जी ने गुजरात से किया है। 42 करोड़ मजदूरों को इस योजना का लाभ सीधे मिलेगा। आज तक 14 लाख लोगों को मिल चुका है। जिसमे पूरे भारत की लगभग 3 लाख सीएससी के माध्यम से इस योजना को विस्तृत किया गया है।
आज दिनांक 5 मार्च को इस योजना का शुभारम्भ किया गया जिसमें जिला श्रमायुक्त श्री राजेश पाल जी
व समस्त श्रम विभाग के कर्मचारिओ के माध्यम से किया गया।