सारा के साथ जोड़ी वाले करीना के कॉमेंट पर आया कार्तिक का रिएक्शन
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान के साथ जोड़ी वाले करीना के कॉमेंट पर अपना रिएक्शन दे दिया है।
करण जौहर के चैट शो पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को लेकर करीना कपूर खान ने भी अपनी राय दी थी।
इस पर अब कार्तिक आर्यन का कॉमेंट आ गया है। चैट शो के दौरान सारा ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं, इसके बाद कार्तिक ने भी माना कि वह भी उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगे।
इन्हीं खबरों के बीच सैफ अली खान की वाइफ और सारा की स्टेप मॉम करीना कपूर करण के शो पर पहुंचीं और उनसे भी इस बारे में जिक्र किया गया था।
करीना कपूर ने कहा था, मुझे लगता है कि दोनों की जोड़ी अच्छी जमेगी। दोनों साथ में फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। कार्तिक मॉसी और हैं और सारा क्लासी हैं। मास और क्लास काम कर जाता है।
अब करीना के इस बयान के बाद कार्तिक ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके लिए कॉम्प्लिमेंट की तरह है। उन्होंने यह भी कहा कि खास तौर पर जब उनकी फेवरिट करीना कपूर खान ने ऐसा कहा तो इससे उनके चेहरे पर और बड़ी मुस्कान आ गई।