कश्मीर हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं…. मुर्तजा अली
कश्मीर हमारा है और कश्मीरी भी हमारे हैं…. मुर्तजा अली,, बलवीर सिंह मान ,कुदरत उल्ला खान,
22 फरवरी 2019 को और फिर 5 मार्च 2019 को विश्व हिंदू दल से संबंधित जो कि भगवा कपड़े में रहते हैं ,कश्मीर के बेरोजगार नौजवान जो अमन पसंद है रोजी रोटी के लिए शहर व देश और प्रदेश के कोने कोने में जाकर कंबल अखरोट ड्राई फ्रूट भेज कर अपनी जीविका चलाने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों को मारना पीटना उनका सामान छीन लेना बहुत गलत है।
लगातार ऐसी घटनाऐ हो रही है जिसको देखते हुए आज उसके विरोध में लखनऊ के तमाम सामाजिक संगठनो ने एक मंच पर आकर अपना विरोध दर्ज कराया। ऐसे असामाजिक तत्वों को आतंकवादी की श्रेणी में रखा जाऐ जो कि नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं ।ऐसे लोगों को आज लखनऊ की आवाम ने एक संदेश देने की कोशिश की कि दोबारा अगर इस तरह की कोई घटना इस शहर में या किसी शहर में होती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐ।
अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो आम जनता और अमन पसंद सामाजिक संगठन इस तरह के लोगों और ऐसे संगठनों के खिलाफ सबक सिखाने का काम करेंगे ।
इस मौके पर मुर्तजा अली, कुदरत उल्ला खान ,हुस्नआरा शाह ,अफजल मोहम्मद, फहीम मोहम्मद ,अफाक ,पी सी कोरियर ,शादाब सिद्दीकी, सिविल तिवारी, सुलेमान खान,बलवीर सिंह, जसवीर सिंह गांधी ,राजेश्वर मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव ,मोहम्मद आदिल ,दयानंद ,आदिल आदि लोग शामिल हुए। पुलिस के द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की लखनऊ की जनता लखनऊ पुलिस की उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।