अलीम कशिश की ख़ास रिपोर्ट
रूदौली। फसल अवशेष न जलाये जाने विषयक तहसील स्तरीय पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पानदरीबा निवासी राजकीय इंटर कालेज की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी पल्लवी चौरसिया पुत्री श्री संजय चौरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व कॉलेज का नाम रौशन किया।
गांधी सभागार फैज़ाबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर बालिका को सम्मानित किया गया
पल्लवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो व माता पिता को दिया विशेष रूप से कला अध्यापिका यास्मीन फातिमा
व प्रधानाधियापिका अल्का सोनी को जिन्होंने हमेशा प्रोत्साहित किया।
‘रिपोर्टर कवरेज’ परिवार उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Back to top button