रूदौली क्षेत्र का मामला-अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े लुटे नब्बे हज़ार रुपये
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की विशेष रिपोर्ट
टिकैटनगर–भेलसर सम्पर्क मार्ग(बनगाँवा) पर हुई लूट
बदमाश सफेद रंग की अपाचे गाड़ी पर सवार थे–पीड़ित
शुजागंज(फ़ैज़ाबाद)
कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत भेलसर टिकैटनगर सम्पर्क मार्ग पर शाम लगभग 4 बजे मो0 सलमान पुत्र मो0 नफीस निवासी ग्राम खुजरी थाना टिकैटनगर जनपद बाराबंकी का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा भेलसर में स्थित है।ये अपनी माता श्रीमती अफसाना बानो के साथ उसी शाखा से नब्बे हज़ार रुपये निकाल कर ले जा रहे थे।करीब 200 मीटर चलने के बाद अज्ञात बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीनने के साथ ही अफसाना बानो को गाड़ी से धकेल कर फरार हो गए।
उसकी सूचना पी आर वी 923 को दी गईं।जो कि तुरन्त दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।तदोपरांत कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव, क्षेत्राधिकारी रुदौली अमर सिंह ,भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह, एस आई रणजीत सिंह, एस आई हरेंद्र सिंह,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना करके पीड़ित से पूछताछ की।
एसपी आर ए ने चौकी प्रभारी भेलसर को कड़ी हिदायत देते हुए लूट का पर्दा जल्द से जल्द फ़ाश करके अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए।।ये घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र की तीसरी घटना है जिस पर अभी सवालिया चिन्ह लगा हुआ है।।पीड़ता के बयान के अनुसार उनकी बेटी की शादी 26 नवम्बर को होनी थी इसलिए ये रुपये निकाल कर घर जारहे थे।अंत मे एक प्रश्न ये है कि इस घटना का रुदौली कोतवाली पुलिस कितनी जल्द सुराख लगा पाती है।