ईदुल अज़हा के मौक़े पर युवा नेता इमरान खान ने लोगों को दी मुबारकबाद, शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ त्योहार
(फ़ैज़ाबाद)रूदौली क्षेत्र में ईदुल अज़हा का त्यौहार परंपरागत,शांतिपूर्वक ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ संपन्न।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन चैन क़ायम रहने की दुआएं की।
जानकारी के अनुसार ईदगाह सहित क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में ईदुल अज़हा की नमाज़ शान्तिपूर्ण ढंग से अदा की गई।दरगाह शरीफ,मस्जिद शेखुल आलम(बेल वाली मस्जिद)और जामा मस्जिद व् बिलाली मस्जिद में काफी बड़ी संख्या में लोगों ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की।
इस मौक़े पर रूदौली विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता इमरान खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कार्य व् प्रतिबंधित पशुवों पर क़ुरबानी न करें जिससे अमन में खलल पड़े।इस्लाम इंसानियत और मोहब्बत का संदेश देता है इसी रास्ते पर चल कर मुल्क में अमन व शांति स्थापित हो सकती है। व क्षेत्र के कई गावों में जा कर लोगों से मुलाक़ात की और मुबारकबाद पेश की व प्रशासन को भी धन्यवाद दिया कांग्रेसी नेता तारिक शरबती व रणजीत सिंह ने भी क्षेत्र वासियों को मुबारकबाद दी।क्षेत्राधिकारी अमर सिंह,उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,लेखपाल शोभाराम व् सुभाष चन्द्र मिश्रा व् भारी तादाद में पुलिस बल ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की दृष्ट से गश्त करते रहे।रूदौली क्षेत्र से कही किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है।सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता/पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,सपा नगर अध्यक्ष मो0 अतीक खान,प्रदेश सचिव शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,सत्य प्रकाश यादव,विधानसभाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने क्षेत्र वासियो को ईदुल अज़हा के मौके दिली मुबारकबाद दी है।