स्काउट भवन में मेधावियों का हुआ सम्मान
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
अयोध्या।(आरएनएस ) स्काउट गाइड की ओर से बीते वर्ष नवंबर माह में आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को स्काउट भवन में संपन्न हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि यश पेपर मिल लिमिटेड के समन्वय प्रमुख गौतम घोष ने कहा कि जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग का अपना योगदान है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. अनुराग टण्डन ने बच्चों को जीवन में अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बच्चों में देश सेवा का जज्बा भरा तो विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के निदेशक शेखर वर्मा ने बच्चों को सदाचरण सीखने और आमजन से अच्छा व्यवहार करने की विधि रोटी क्लब के सचिव नीरज शुक्ला ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिया। इसके पूर्व अतिथियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और कब, बुलबुल को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने प्रधानमंत्री प्रतियोगिता विजेता निमिष अक्षत दीप एवं कुंभ मेला में सेवा कर लौटे स्काउट और प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से सम्मानित स्काउट गाइड और कब बुलबुल को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। रेंजर्स ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला संस्था के संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। और विवेकानंद पाण्डेय संचालन किया । अतिथियों के आगमन पर संरक्षक डॉ त्रिपाठी, डॉ नीलकांत वर्मा, डॉ राम सुरेश मिश्र,स्काउट कमिश्नर देवी प्रसाद वर्मा,जिला सचिव देवेंद्र तिवारी, जिला संगठन कमिश्नर व परीक्षा संयोजक अनूप मल्होत्रा, यश विद्या मंदिर के उपप्रधाचार्य गिरीश चंद्र वैश्य, महेंद्र सिंह, गौरव सिंह, शशांक यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर उनको बुके प्रदान कर स्वागत किया।
संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि अतिथियों को स्कार्फ वगेल पहनाकर संस्था में शामिल किया। समारोह में सीनियर संवर्ग में मुमताज चिल्ड्रन अकैडमी के मोहम्मद वासिम को प्रथम, लाला राम कुमार इंटर कॉलेज पटरंगा के नवमी लाल को द्वितीय, तथा आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज गोसाईगंज की शिवांग पांडेय को तृतीय तथा जूनियर संवर्ग में रामदेव स्मारक जूनियर हाई स्कूल बिसवां के अंकुर यादव को प्रथम, बलदेव प्रसाद इंटर कॉलेज के अंजनी तिवारी को द्वितीय तथा भारती इंटर कॉलेज बीकापुर के शिवपूजन चैहान को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद की मिल्कीपुर,बीकापुर,रुदौली, सोहावल, सदर तहसील और नगर में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन एवं बच्चों के अभिभावक सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।