आज केंद्रीय विद्यालय के सामने शराब की दुकान के खिलाफ हुआ अनशन
नियम के विरुद्ध चल रही है शराब की दुकान प्रशासन मौन,जनता में आक्रोश
केन्द्रीय विद्यालय गोमतीनगर के ठीक सामने शराब की दुकान खोली गयी है जिससे की बहुत सी सामाजिक समस्याएं उतपन्न हो रही है निरंतर यातायात बाधित होना सड़क पर लोगों का शराब पीना सड़क पर लोगों का जमावड़ा लगना शराबियों द्व्रारा लड़ाई झगड़ा करना गली देना
स्कूली बच्चियों को घूरना फब्तियां कसना अनेकों प्रकार की समस्याओं से अभिभावकों व राहगीरों को डेली दो वहार होना पड़ता है जिससे की शैक्षिक संसथान का माहौल ख़राब हो रहा है उक्त दुकान एलडीए० कालोनी के आवासीय स्थान पर है जो की पूर्ण रूप से अवैध है।
एलडीए० ने भी अपनी जाँच में पाया है की यह दुकान अवैध है परन्तु विभाग इस पर कोई भी कार्यवाही करने में अक्षम है पुलिस का भी खाना है की यह दुकान नियमों के विरुद्ध खोली गयी है जो की ३० मी० की दूरी पर है|
जिसकी जाँच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौपी जा चुकी है जाँच के उपरांत भी कार्यवाही ना होना यह दर्शाता है की साशन द्वारा भी नयमों की अवहेलना जारी है।
इस बायत को लेकर लखनऊ की जनता में काफी रोष है जिसके चलते आज उम्मीद संस्था बमवीर सिंह मान एवं शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुज़ा अली के द्वारा कार्मिक अनशन किया गया|
जिसमे लखनऊ का हर आम व खास नागरिक सहित सैकड़ों की सांख्य में महिलाएं भी मौजूद रही। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर व बहुजन उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के० गौतम,राष्ट्रीय महासचिव जोर सिंह, बौद्ध जीव उ० प्र० अध्यक्ष शानेन्द्र कुमार वर्मा, मोहम्मद साईक सिद्दीकी ,पूर्व राज्यमंत्री हरपाल सिंह जग्गी,
गुरुद्वारा के सदर बग्गा साहब, सवामी सारंग, नेशनल यूथ पार्टी के अध्यक्ष राज कुमार सिंह, राष्ट्रीय सवाभिमान दाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव,अजय वर्मा, अरबी लाल ,क्रईस्ट चर्च के फादर बौद्धिष्ट और रामचंद्र जी, मूसा हसन, शादाब सिद्दीकी ,कमरुद्दीन ,सिविल ,ताबीर अली ,रियाजुद्दीन सिद्दीकी ,
अधिवक्ता हरिओम गुप्ता, फैशल सिद्दीकी ,प्रवीण श्रीवास्तव ,पार्षद रूद्र प्रताप सिंह , शराब बंदी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ,भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान सहित भरी संख्या में लोग मौजूद रहे ।