उत्तर प्रदेशलखनऊ
एसएसपी लखनऊ ने अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल भेजकर पेश की मानवता की मिशाल
यू0पी0 100 मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लौट रहे एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी
एक्सीडेंट देखकर अपनी गाड़ी रोककर एक्सीडेंट में घायल युवक को स्वयं उठाकर अपने वाहन से भेजा अस्पताल
(सुघर सिंह सैफई)
लखनऊ । अर्जुनगंज के पास सड़क किनारे, एक्सीडेंटशुदा, तमाशबीन भीड़ के बीच तड़प रहे घायल युवक नफीस अहमद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी अर्जुनगंज, लखनऊ को शहीद पथ यू0पी0 100 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लौट रहे एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने अपनी गाड़ी रोक स्वयं उठाकर अपने एस्कॉर्ट वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। जल्दी अस्पताल पहुंचने से अब घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है।